मोहम्मद कैफ़ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. कैफ की गिनती भारत के टॉप फील्डर्स में होती थी. कैफ के पिता और भाई भी क्रिकेट खेलते थे. मोहम्मद कैफ़ ने साल 2000 में अंडर-19 टीम को बतौर कप्तान वर्ल्ड कप भी जिताया है.

क्रिकेट करियर-

  • कैफ़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 02 मार्च 2000 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर की थी.
  • वन-डे इंटरनेशनल में कैफ़ ने अपना पहला मैच 28 जून 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में खेला था.
  • कैफ़ ने केवल 13 टेस्ट मैच और 125 एकदिवसीय मैच खेले है लेकिन उनके चाहने वालो की कोई कमी नहीं है.
  • कौन भूल सकता है 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई नेटवेस्ट सीरीज को.
  • इस मैच में कैफ़ ने 75 गेंदों में 87 नाबाद खेली और युवराज सिंह के साथ मिल कर टीम को जीत दिलाई थी.

mohammad_kaif-_yuvraj_singh

  • इसी मैच में जीत हासिल होने पर कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतार कर लहराई थी.
  • इस मैच में कैफ़ को मैन ऑफ़ द मैच भी मिला था.
  • कैफ़ ने आईपीएल में किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला है.
  • टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे कैफ अब छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान बन गए हैं.

निजी जीवन-

  • कैफ़ का जन्म यूपी के इलाहबाद में 1 दिसम्बर 1980 में हुआ था.
  • कैफ़ के पिता मोहम्मद तारीफ रेलवे और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे.
  • उनके भाई मोहम्मद सैफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते है.
  • 2011 में मोहम्मद कैफ़ ने नोएडा बेस्ड जर्नलिस्ट पूजा यादव से शादी की थी.

mohammad_kaif_wedding

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें