भारत देश की लड़कियों के लिए एक मिसाल है सानिया मिर्ज़ा. 15 नवम्बर को जन्मी इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. देश की लड़कियों की प्रेरणा है सानिया मिर्ज़ा. मात्र 6 साल की उम्र में जब अधिकतर लड़कियां गुड़ियों से खेलती है उस समय सानिया मिर्ज़ा में रैकेट थमा. 30 वर्षीया सानिया और उनके रैकेट का साथ आज तक बना हुआ है. शादी हो जाने के बाद भी वो देश का नाम रोशन कर रही है.
क्रिकेटर से की शादी-
- 6 साल की उम्र ने जैम सानिया ने रैकेट थमा था तब उनके पिता ही उनके पहले कोच बने.
- बाद में टेनिस स्टार रोज़र एंडरसन ने उन्हें कोचिंग दी.
- सानिया ने हैदराबाद के सेंट मर्री कॉलेज से अपनी पढाई पूरी की.
- 2008 में उन्हें एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मादक उपाधि देकर सम्मानित किया.
- सानिया ने 2009 में अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्ज़ा से सगाई की, मगर दोनों अलग हो गए.
- इसके बाद 2010 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की.
- सानिया के अनुसार उनके खेल में शोएब से ज्यादा मेहनत है.
- क्योँकि क्रिकेट में 11 प्लेयर्स होते है और टेनिस में एक या दो.
सानिया है खिलाड़ी नंबर-1-
- सानिया को टाइम्स मैगज़ीन ने 2005 में ‘एशिया के 50 हीरो’ में शामिल किया था.
- 2010 में इकॉनोमिक टाइम्स में उन 33 महिलाओं में शामिल किया जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है.
- 2010 के गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, सानिया मिर्ज़ा सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय खिलाड़ी थी.
- इन सब के अलावा सानिया 2013 में संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एम्बेसेडर चुने जाने वाली दक्षिण एशिया की पहली महिला थी.
- सानिया मिर्ज़ा भारतीय इतिहास की पहली खिलाड़ी है जिन्होंने 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमी की हो.
- 2014 में नए राज्य तेलंगाना ने सानिया को अपना एम्बेसेडर चुना.
राजीव गाँधी खेल रत्न से हुई सम्मानित-
- सानिया को 2004 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- 2006 में उन्हें पद्मश्री और 2016 में पद्मा भूषण से भी सम्मानित किया गया है.
- 2015 में सानिया को राजीव गाँधी खेल रत्न दिया गया.
कमाल है सानिया का जलवा-
- सानिया मिर्ज़ा जब भी रैकेट लेकर कोर्ट में उतरती है, देश का गौरव बढ़ जाता है.
- उनकी खेल के लोग दीवाने है, इसके साथ-साथ उनकी ख़ूबसूरती के भी लोग कायल है.
- वो एक सफल खिलाड़ी होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी है.
- यहाँ तक की उनकी नथुनिया पर तो एक गीत भी बना है वो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है.