आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का जन्म दिन है. उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को तमिल परिवार में हुआ था. इस समय मिताली भारतीय महिला टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है और इंडियन टीम की कप्तान भी है. जन्म दिन विशेष में जानते है उनके जीवन की कुछ रोचक तथ्य-
8 साल की क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग-
- क्रिकेट से पहले मिताली राज क्लासिकल डांस से नाता था.
- उन्होंने क्लासिकल डांस की 8 सालों तक ट्रेनिंग ली है.
- उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और इसी में वो अपना करियर बनाना चाहती थी.
- पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था और वो भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ी बनी.
अगर क्रिकेटर ना होती तो…-
- एक इंटरव्यू में मिताली ने बताया की अगर वो क्रिकेटर ना होती तो इसकी जगह वो सिविल सर्विसेज में होती.
- उन्होंने बताया कि भरतनाट्यम से मुझे बेहद प्यार था.
- आगे उन्होंने बताया, ‘मै इसको लेकर सीरियस भी थी.’
- उन्होंने बताया कि अगर वो क्रिकेटर ना होती हो जन-सेवा में भागीदार बनती.
लेडी सचिन-
- मिताली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी है जिन्होंने एकदिवसीय में 5000 से ज्यादा रन बनाये है.
- इसलिए उन्हें लेडी सचिन भी बुलाया जाता है.
टेस्ट प्रारूप-
- मिताली राज ने 10 टेस्ट मैच खेले है.
- उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जडे है.
- इन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 663 रन बनाये है.
- इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 214 रन है.
एकदिवसीय प्रारूप-
- मिताली ने 163 एक-दिवसीय मैच खेले है.
- इसमे उनके सर्वाधिक 114* रन है.
- उन्होंने 5 शतक और 40 अर्धशतक के साथ कुल 5,301 रन बनाये है.
टी-20 प्रारूप-
- 52 टी-20 मैचों में मिताली ने 1,356 रन बनाये है.
- उन्होंने इसमें 7 अर्धशतक जडें है.
- इस प्रारूप में इनका सर्वाधिक 67 रन है.
अवार्ड-
- साल 2003 में मिताली ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के सम्मान प्राप्त किया था.
- अप्रैल 2015 में उन्होंने विजडन भारतीय क्रिकेटर जीता था.
- इस खिताब को जीतने वाली मिताली पहली भारतीय महिला थी.
- 2015 में ही उन्होंने चतुर्थ सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान यानी पद्माश्री से नवाज़ा गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें