[nextpage title=”rahul dravid birthday” ]

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है. राहुल द्रविड़ को अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता था. बता दें कि राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में साढ़े बारह घंटे की सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”rahul dravid birthday” ]

राहुल का क्रिकेट सफ़र-

 

rahul-dravid

  • राहुल द्रविड़ ने बहुत कम उम्र में खेलना शुरु किया था.
  • 12 वर्ष की उम्र में जब राहुल क्रिकेट खेलते समय आउट हो जाते थे तो रोने लगते थे.
  • जब राहुल एमबीए कर रहे थे उसी समय उनका इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हुआ था.
  • राहुल अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के स्तर पर उन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”rahul dravid birthday” ]

राहुल का क्रिकेट सफ़र-

 

Rahul-Dravid-honoured

 

  • द्रविड़ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में दो बेक-टू-बेक शतक बनाए थे.
  • टेस्ट क्रिकेट में राहुल चार बार मैन ऑफ द सीरीज़, आइसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
  • राहुल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी देशों मेंशतक बनाया है.
  • इसके अलावा राहुल को पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

[/nextpage]

[nextpage title=”rahul dravid birthday” ]

राहुल का क्रिकेट सफ़र-

rahul dravid

  • एक ऑनलाइन सर्वे के दौरान राहुल को सेक्सिएस्ट खेल व्यक्तित्व में नॉमिनेट किए गए थे.
  • जिसमें राहुल ने भारतीय क्रिकेटर युवराज और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पछाड़ दिया था.
  • राहुल द्रविड़ जूनियर वर्ग में स्टेट लेवल के हॉकी खिलाड़ी भी रह चुके हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”rahul dravid birthday” ]

राहुल का क्रिकेट सफ़र-

Rahul-Dravid

  • 36 शतकों के साथ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी राहुल हैं.
  • भारत की ओर से लगातार 94 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड राहुल के नाम दर्ज है.
  • राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 164 मैच खेलकर 36 शतक लगाये जिसमें 5 दोहरे शतक भी शामिल है.
  • भारत की तरफ से सबसे पहले पांच दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के ही नाम है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें