एक तरफ जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की योजना की बात करती है, वहीँ दूसरी तरफ ये सरकार देश की बेटीयों की सुरक्षा में नकाम साबित होती नजर आ रही है और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ये योजना बस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों तक ही सीमित रह गई है. बता दें कि अभी हाल में ही हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (bjp leader son) के बेटे द्वारा आईएएस की बेटी से छेड़खानी का मामला सामने आया है, वहीँ छेड़खानी का शिकार हुई पीड़िता ने अपनी आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर की है…
अगले पेज पर पढ़े ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
BJP प्रदेशाध्यक्ष के बेटे ने की ये हरकत (bjp leader son):
- बता दें कि हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे (bjp leader son) विकास बराला पर छेड़खानी का आरोप है.
- वहीँ विकास बराला द्वारा आईएएस की बेटी से छेड़खानी का मामला अब सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया है.
- जी हां इस घटना के बाद पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती फेसबुक पर लिखकर शेयर किया है.
पीड़िता ने लिखा, “यह कहना ठीक होगा कि संकट की घड़ी में कॉल करने पर एक मिनट में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मुझे संकट से बाहर निकाला. इस हादसे से सिस्टम पर मेरा दोबारा विश्वास कायम हुआ है। थैंक्स चंडीगढ़ पुलिस. “
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
क्या कहा पीड़िता ने:
- पीड़िता ने कहा, मैं अपने सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर की ओर करीब रात 12.15 बजे कार ड्राइव कर जा रही थी.
- वहीँ जब मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी.
- तब मैं फोनपर अपने फ्रेंड से बात भी कर रही थी.
- लेकिन तभी एक मिनट के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी कार का कोई दूसरी कार पीछा कर रही है.
- पीछा करने वाली कार सफ़ेद रंग की एसयूवी थी.
- मैंने नोटिस किया कि यह कार मेरी कार के साथ-साथ मुझे चेज कर रही थी.
- पीडिता ने कहा कि उस अज्ञात कार में दो लोग सवार थे.
- मुझे ऐसा लग रहा था कि आधी रात को एक लड़की को तंग करके वह एन्जॉय कर रहे थे या फिर वो मेरी गाड़ी को हिट करना चाह रहे हों.
- पीड़िता ने कहा मैं उस वक्त काफी डर गई थी, लेकिन अलर्ट भी हो चुकी थी.
- इसलिए सेंट जोंस स्कूल के साथ लगते ट्रैफिक सिग्नल्स से गाड़ी सीधे मध्य मार्ग की तरफ मोड दी.
जब डर से बुरी तरह कांपने लगी पीड़िता:
- पीडिता ने कहा, जब बार-बार हॉर्न बजाकर मैं गाड़ी निकाल रही थी.
- तो शायद कुछ लोगों को कुछ गड़बड़ होने के बारे में पता लग गया था.
- कहा कि इस जगह एक युवक मेरी कार के पास चिल्लाता हुआ आया.
- जैसे ही वह गाड़ी का डोर खोलने की कोशिश करने लगा, मुझे पीसीआर दिखाई दी.
- उन्होंने मुझे गाड़ी का हार्न बजाते देखा.
- वहीँ कुछ पुलिस के जवान पीसीआर से उतर कर एसयूवी कार की तरफ भागे.
- युवक वहां से भाग नहीं सकते थे, क्योंकि उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई थी.
- मैं डर से बुरी तरह कांप रही थी, और मैं ड्राइव कर सीधे घर पहुंची.
- जहां मैंने परिजनों को सारी घटना बताई और लड़कों (bjp leader son) के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए उन्हें वापिस लाई.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: प्रियंका की ये ‘हॉट हमशक्ल’ बिग बॉस में आयेंगी नजर!
[/nextpage]