ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप 2017 में भारत एक बार फिर चैंपियन बन गई. भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय ब्लाइंड टीम ने साबित किया कि वह इस खेल में भी माहिर है.
भारत बना चैंपियन-
- फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से मात दी.
- पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 197 रन आठ विकेटों के नुक़सान पर बनाए.
- जवाब में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया.
- भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य को केवल 17.4 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया.
- इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार आठवीं जीत है.
- भारत इस टूर्नामेंट में एक मात्र मैच पकिस्तान से ही हारा था.
- इस टूर्नामेंट में भारत शुरु से ही प्रबल दावेदार था.
- भारतीय ब्लाइंड टीम साल 2012 में भी ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना था.
- भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला एम चिन्नस्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में हुआ.
- बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 10 विकेटों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
- इसके अलावा पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकार फाइनल में स्थान पक्का किया था.
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप 2017: फाइनल में भारत और पाक होंगे आमने-सामने
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें