[nextpage title=”news” ]
सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे ये खुनी ऑनलाइन गेम लोगों के लिए एक खतरा बनता जा रहा है. रूस से 160 लोगों की जान लेने के बाद खुनी ऑनलाइन गेम (careful children) भारत में भी पहुंच गया है और कई लोगों की जान ले चूका है. अब ऐसे में सरकार भी इसे लेकर कड़े कदम उठा रही है, लेकिन अब इस खूनी गेम (blue whale) की करता धर्ता भी पकड़ी गई है. वहीँ इस लड़की के कमरे से हैरान कर देने वाली चीजें भी बरामद हुई हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये थी इस खूनी गेम की एडमिन (blue whale):
- बता दें कि ब्लू व्हेल (blue whale) नाम की ऑनलाइन खूनी गेम के पीछे की मास्टरमाइंड का पर्दाफाश हो चुका है.
- जी हां इस खूनी गेम के पीछे एक 17 साल की लड़की का हाथ था.
- जिसे रशियन पुलिस ने अभी हाल में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
- वहीँ ये लड़की अपनी धमकियों से और डर दिखाकर लोगों को अपनी जान लेने पर मजबूर कर देती थी.
- आपको बता दें कि ये सतिर लड़की गेम बीच में छोड़ने वालों को जान से मारने की धमकी देती थी.
- ये लड़की माशूम बच्चों को इस तरीके से खुदकुशी करने के लिए प्रेरित करती थी.
- बता दें कि ये लड़की ने मनौविज्ञान से पढाई कर रही है.
- ऐसे घिनौने काम के लिए इस लड़की को अदालत कम से कम 5 साल की सजा सुनाई है.
कमरे में थी ऐसी चीजें:
- आपको बता दें कि जब पुलिस ने लड़की के कमरे की तलाशी ली तो उसके कमरे से हॉरर किताबें मिली.
- इतना ही नहीं इसके कमरे से डरावनी पेटिंग, सुसाइड के लिए इंस्पायर करने वाले फोटो, डीवीडी और विवादित नॉवेल भी मिले हैं.
- ये सभी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें, ‘बोल्ड सीन’ से भरी ये 5 बांग्ला फिल्मे, जिनमे हुआ था…
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें