बॉलीवुड में देओल परिवार का सिक्का पिछले काफी समय से चलता रहा है। देओल परिवार की एकमात्र शान रह चुके धर्मेन्द्र अपने ज़माने के सुपरस्टार है। धर्मेंद्र की प्रोफेशनल और निजी लाइफ के बारे में लगभग हर कोई जानता है। धर्मेंद्र ने दो बार शादी की थी जिनमें से उनकी एक पत्नी का नाम भारत का हर बच्चा बच्चा जानता है। आज हम उनके छोटे बेटे बॉबी देओल के बारे में बात करने जा रहे हैं। अपने पिता धर्मेंद्र की तरह ही बॉबी देओल भी सुपरस्टार रह चुके हैं। बॉबी देओल के फिल्मी करियर में सोल्जर, बिच्छू आदि फिल्में मशहूर रह चुकी है। आज हम आपको बॉबी देओल की पत्नी के बारे में कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिन्हें जानकर किसी को यकीन नहीं होगा।
मशहूर बिजनेसमैन हैं बॉबी की बीवी :
- पिछले काफी समय से बॉबी का करियर डगमगाता नजर आ रहा है।
https://www.instagram.com/p/BiA8bygA5TS/?taken-by=iambobbydeol
- अब या तो उन्हें फिल्में नहीं मिल रही और अगर मिल रही है तो वह बॉक्स ऑफिस पर बिग फ्लॉप साबित हो रही हैं।
https://www.instagram.com/p/BiZKlqogW-c/?taken-by=iambobbydeol
- सक्सेस ना मिलने के बावजूद भी बॉबी को आज तक आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा है।
https://www.instagram.com/p/BizQ48qAzM4/?taken-by=iambobbydeol
- बॉबी की डूबी हुई नईया को पार लगाने में उनकी पत्नी तान्या देओल का हाथ है।
https://www.instagram.com/p/BjfI334gwvs/?taken-by=iambobbydeol
- तान्या ना केवल एक अच्छी पत्नी बल्कि एक अच्छी बिज़नेस वुमन भी हैं।
https://www.instagram.com/p/Bj1dW2bALMs/?taken-by=iambobbydeol
- तान्या “द गुड अर्थ” नाम की एक बड़ी फर्नीचर और होम डेकोरेशन कंपनी चलाती हैं।
https://www.instagram.com/p/Bj323rfgPCa/?taken-by=iambobbydeol
- तान्या का यह फर्नीचर बिजनेस काफी चलता है जिसके कारण वह हर महीने लाखों रुपए कमा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/Bj94MC5gwXR/?taken-by=iambobbydeol
- आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तान्या आप बहुत बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं।
https://www.instagram.com/p/BkE8MHqHnTN/?taken-by=iambobbydeol
- बिजनेस के इलावा तानिया खूबसूरती के मामले में भी अव्वल हैं। वह बॉलीवुड की कई स्मार्ट हीरोइनों को मात देती हैं।
https://www.instagram.com/p/BkHLsHYnmo7/?taken-by=iambobbydeol
- शायद इसी वजह से बॉबी आज तक किसी अन्य हीरोइन के साथ अफेयर नहीं रहा है।