[nextpage title=”news” ]
बॉलीवुड फिल्मों में समयानुसार लगातार बदलाव हो रहा है. जी हां आजकल फिल्मों में बॉलीवुड एक्ट्रेस का बोल्ड सीन होना अब आम बात हो गई है. बता दें कि विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ आप सभी ने देखी होगी, जिसमे गौहर खान, पल्लवी शारदा और मिष्टी (इंद्राणी चक्रवर्ती) सहित कई एक्ट्रेसेस प्रॉस्टिट्यूट बनी हैं. जी हां ये तो एक फ़िल्मी खानी थी, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड (bollywood four actress) और रीजनल सिनेमा की 4 ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहें हैं जो सेक्स रैकेट में फंस चुकी हैं. नाम सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, अखिलेश का ट्वीट ‘डिंपल’ ने किया कॉपी, लोगों के आ रहे फनी जवाब!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये 4 एक्ट्रेस फंसी सेक्स रैकेट में (bollywood four actress):
1- अभिनेत्री किन्नरा:
- बता दें कि किन्नरा दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
- खबरों के मुताबिक किन्नरा को सेक्स ब्रोकर की भूमिका के लिए आरोपित किया गया था.
- आपको बता दें कि इसका खुलासा एक न्यूज चैनल के स्टिंग में किया गया था.
- वहीँ ये भी कहा जा रहा है कि प्रोडयूसर्स और डायरेक्टर्स को प्रलोभन देकर किन्नरा ने फिल्मों में कई रोल हथियाए हैं.
2- एक्ट्रेस भुवनेश्वरी:
- तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस भुवनेश्वरी ने कई तमिल फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अच्छा पैसा कमाया है.
- बात दें कि इसके बावजूद 2009 में भुवनेश्वरी को चेन्नई में मुंबई की दो लड़कियों सहित जिस्मफरोशी करते पकड़ा गया.
- जी हां भुवनेश्वरी पर अपने ही अर्पाटमेंट से सेक्स रैकेट चलाने का आरोप था.
- अगले पेज पर देखें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम भी सेक्स रैकेट में था.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- श्वेता बसु प्रसाद:
- इस एक्ट्रेस को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में उन्हें वरुण धवन की भाभी के रोल में देखा गया है.
- बता दें कि साल 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में इनका नाम आया था.
- वहीँ दो महीने तक रेस्क्यू होम भी जा चुकी हैं ये एक्ट्रेस.
- हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी.
4- मिस्टी मुखर्जी:
- बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी (bollywood four actress) का नाम भी सेक्स रैकेट में आ चूका है.
- बता दें कि 9 जनवरी, 2014 को मुंबई में एक आईएएस (बेस्ट के जीएम) ओपी गुप्ता के घर छापेमारी की गई थी.
- पुलिस ने भारी मात्रा में ब्लू फिल्मों की सीडियां बरामद की थीं.
- वहीँ चौकाने वाली बात तो ये थी कि मिस्टी मुखर्जी भी इसमे आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार की गई थी.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें