फेसबुक के जरीये अपने बिजनेस को सफल बनाकर एक सफल बिजनेस बनने की प्रेरणा देने के लिए होटल ताज में बूस्ट योर बिजनेस इनीशियटिव नाम के की एक संस्था का उद्घाटन किया किया। इस उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिरकत की।
अखिलेश यादव इस प्रोग्राम में अपनी स्पीच में कहा कि आने वाला समय में टेक्नॉलाजी के बिना आगे बढ़ना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें आने वाले समय में दुनिया को चुनौती देनी है तो अपने सोच को विस्ताव रूप देना होगा। अपना बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखने वालों को उन्होंने यह सदेंश दिया कि अपने बिजनेस को लोगो तक पहुचाने के लिए सोशल नेटवर्किग एक बहुत ही अच्छा और सरल माध्यम है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और दूसरी साइट्स के जरीये अपने प्रोटक्ट को बेहद आसानी से जनता तक पहॅुचाया जा सकता है। उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कम्पटीशन के इस दौर में अपने ब्रान्ड को जनसाधारण तक पॅहुचाना काफी अहम होता है। उन्होंने बूस्ट योर बिजनेस इनीशियटिव की तारीफ करते हुए कहा कि आने दिनों में यह सस्था लखनऊ में बिजनेस के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी।
इस प्रोग्राम में अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी डिम्पल यादव भी दिखाई दी इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भी इस प्रोग्राम में शामिल होते हुए अपने विचार रखे।