भारतीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह नस्लवादी टिप्पणी करने और भारतीय यात्रियों के साथ शारीरिक रूप से अपमानजनक व्यवहार करने वाले जेट एयरवेज के पायलट पर जमकर बरसे.
भज्जी ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास-
- ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के पायलट पर आरोप लगाया है.
- आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
- हरभजन सिंह ने लिखा, ‘पायलट ने भारतीय को ब्लडी इंडियन कहा जबकि इनकी रोज़ी-रोटी यही से चलती है.’
- भज्जी ने जेट एयरवेज के पायलट पर एक महिला और दिव्यांग व्यक्ति से फ्लाइट में अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
- हरभजन सिंह ने पायलट के इस व्यवहार को शर्मनाक करार दिया.
- हरभजन सिंह ने उस पायलट खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
पायलट को ड्यूटी से हटाया गया-
- इस मामले में जेट एयरवेज़ को सफाई देनी पड़ी.
- जेट एयरलाइन ने इस मामले पर खेद जताया है.
- जेट एयरलाइन ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
- बता दें कि फिलहाल पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है.
- एयरलाइन ने इस मामले में सही एक्शन लेने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें: अब ‘आधार’ बनाएगा आपके बच्चे को ‘स्टार’!
यह भी पढ़ें: डीयू छात्र पढ़ेंगे चेतन भगत की नॉवेल ‘फाइव प्वाइंट समवन’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें