पुणे में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन उमेश यादव के लिए बेहद खास रहा। उमेश यादव ने खेल के पहले दिन 32 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
उमेश यादव बने अनुशासित गेंदबाज-
- आज उमेश यादव के लिए खास दिन है।
- ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 9 विकेट पर 256 रन बनाए।
- उमेश ने 32 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट अपने खाते में डाले।
- उन्होंने डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, नाथन लियोन और शॉन मार्श को वापस पवेलियन लौटाया।
- यह उनका भारतीय गेंदबाज के रूप सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
- इससे पहले उमेश का सर्वोत्तम वेस्ट इंडिज के खिलाफ 80 रन में 4 विकेट था।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश का सर्वोत्तम प्रदर्शन 93 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन वापस लौटाया था।
- मैच में उमेश की धारदार गेंदबाजी का जवाब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास नहीं था।
- उमेश यादव ने हमेशा आउट स्विंग डालते रहें हैं।
- लेकिन उन्होंने इन स्विंगर पर भी काफी मेहनत की है।
- उमेश ने कहा कि जब टीम का कप्तान भरोसा करता है तो गेंदबाज का विश्वास बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: उमेश यादव के पसंद है इन दो कंगारुओं का शिकार करना!
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंची भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज