भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी पहली भारतीय पेशेवर महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें 29 जनवरी को होने वाले ‘फाइट नाइट’ को हर हाल में जीतना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वो पेशेवर मुक्केबाज़ी विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम करना चाहती हैं।
पेशेवर बॉक्सिंग रिंग में उतरने का किया फैसला-
- पूर्व विशव चैंपियन लैशराम सरिता देवी ने पेशेवर बॉक्सिंग रिंग में उतरने का फैसला किया है।
- सरिता देवी 29 जनवरी को अपने गृह नगर इंफाल में होने वाली ‘फाइट नाइट’ में हंगरी की सोफिया बेदो के खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगी।
- इस दिन सरिता देवी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने वाली भारत की पहली मुक्केबाज़ बन जाएंगी।
- सरिता को अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी बेदो से भिड़ना है जिन्हें 59 पेशेवर मुकाबले का अनुभव है।
- हंगरी की इस मक्केबाज़ ने अब तक 19 मुकाबले जीते हैं।
- 31 साल की सरिता इस समय अमेरिकी कोच जो क्लो के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।
- 73 साल के क्लो मोहम्मद अली कोचिंग टीम का हिस्सा रहे है।
- उन्होंने इवांडर होलीफील्ड को भी कोचिंग दी है।
- 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सरिता ने रजत जीता था।
- मणिपुर में सरिता की बॉक्सिंग अकादमी भी है।