17 दिसंबर को भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका के बीच मुकाबला होगा. इस बाउट में नाकआउट जीत दर्ज कर विजेंदर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखना चाहेंगे. इससे पहले मुक्केबाज विजेंदर ने इस साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ जीत दर्ज कर पहला एशिया पैसिफिक खिताब हासिल किया था.
जीत के लिए विजेंदर कर रहे कड़ी ट्रेनिंग-
- फ्रांसिस चेका विजेंदर सिंह के करियर के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंदी है.
- स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह की यही योजना होगी की फ्रांसिस चेका को नाकआउट करें.
- इसके लिए विजेंदर आठ-दस घंटे कड़ी ट्रेनिंग करा रहे हैं.
- मुक्केबाज विजेंदर और उनके ट्रेनर ली बीयर्ड इस बाउट के लिये अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए है.
- विजेंदर इस बाउट में शानदार जीत दर्ज करना चाहते है.
- उन्होंने कहा, ‘चेका अनुभवी है, मुझे मिलने वाली चुनौती से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे नाकआउट जीत दर्ज करनी होगी और इसके लिए मैं दोगुनी मेहनत कर रहा हूं.’
- उन्होंने कहा, ‘मेरी यही रणनीति है कि मैं चेका के प्रत्येक पंच का कड़ा जवाब दे सकूं.’
- मुक्केबाज़ विजेंदर ने बताया, ‘हम मेरे पंच पर काम कर रहे हैं और हमें ट्रेनिंग करते हुए करीब दो महीने हो गये हैं.’
- विजेंदर ने भरोसा जताया कि उनकी रणनीति चेका के खिलाफ कारगर साबित होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें