ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण ने खुलासा किया कि वह साल के अंत तक पेशेवर बनने की तैयारी कर रहें है। इसके साथ ही विकास चाहते हैं कि राष्ट्रीय महासंघ उन्हें एमेच्योर मुक्केबाजी के लिए भी मंजूरी दे। बात दें कि विकास कृष्ण एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता हैं।
विकास की निगाहें पेशेवर मुक्केबाज बनने पर-
- पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से विकास न्यू जर्सी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
- विकास कृष्ण विश्व चैपिंयनशिप में पूर्व कांस्य पदक विजेता भी हैं।
- मुक्केबाज विकास ने कहा, ‘इस साल के अंत तक मैं पेशेवर मुक्केबाज बनने की योजना बना रहा हूं।’
- विकास ने कहा, ‘मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का सहयोग चाहता हूं।’
- उनके अनुसार अगर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) इस कदम में सहयोग दे तो वो इस फैसले पर गंभीर विचार करेंगे।
- बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने पहले ही एमेच्योर और पेशेवर के बीच बंटवारा समाप्त कर दिया है।
- उन्होंने कहा, ‘मैं देश के लिए एमेच्योर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूं इसी कारण मैं राष्ट्रीय महासंघ के पेशेवर बनने की मंजूरी का इंतजार करूंगा।’
- उन्होंनेे कहा, ‘अगर महासंघ मेरे इस फैसले में मेरे साथ होता है तो यह मेरे लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा।’