[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में श्री कृष्ण की जन्म भूमि ब्रज लोगो के बीच काफी प्रसिद्द है। माना जाता है कि यहीं पर श्री कृष्ण रहते थे और अपनी लीलाएं किया करते थे। इस जगह के बारे में कई अन्य बातें भी प्रचलित हैं। मगर कुछ लोग इन सब बातों में विश्वास नहीं करते हैं। ऐसे लोगो के लिए हम आज एक ऐसा सबूत (braj motikund) लाये है जिसके बाद सभी को श्री कृष्ण को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं रह जायेगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
बरसाना और नंदगांव में मौजूद है जगह (braj motikund) :
- ब्रज की हर जगह श्री कृष्ण की लीलाओं की परिपूर्ण दिखाई देती है।
- कहा जाता है कि यहीं पर कृष्ण ने कुछ ऐसे पेड़ लगाए थे जिनसे फल नहीं, अनमोल मोती गिरते हैं।
- ये बात शायद किसी को भी अजीब लगेगी मगर ये सत्य है और आज तक मौजूद है।
- इन सभी पेड़ों से गिरने वाले मोतियों को लोग आज भी घर ले जाते हैं।
- भक्त मानते है कि इन मोतियों से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास रहेगा।
- मथुरा में ही बरसाना गाँव और नंदगांव के बीच में ही ये मोतीकुंड बना हुआ है।
- इस कुंड को चार में से तीन तरफ से पीलू के पेड़ों ने घेरा हुआ है।
ये भी पढ़ें, MMS की वजह से सुर्खियों में छाई थी, अब कर रही रॉयल शादी!
- श्री कृष्णा द्वारा लगाये गए इन्हीं पेड़ों से फूल नहीं बल्कि मोती जैसे फूल गिरते हैं।
- मान्यता है कि बारिश के समय श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था।
- इसके बाद ही राधा के पिता ने कृष्ण के पिता नंदबाबा को कुछ मोती दिए थे।
- कहा जाता है कि ये सभी मोतियों को श्री कृष्ण ने पिता से लेकर जमीन में गाढ़ दिया था।
- मगर जब उनके पिता को पता चला कि उन्होंने श्री कृष्ण से उन्हें वापिस लाने को कहा।
- सभी लोग जब मोती लेने पहुँचे थे तो वहाँ पर बड़े-बड़े पेड़ निकल आये थे।
- बस उसी के बाद से ही इस जगह को मोती कुंड कहा जाने लगा था।
ये भी पढ़ें, लखनऊ एयरपोर्ट बनेगा सबसे नवीनतम कैटेगरी-9 का फायर स्टेशन!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें