कान्हा की नगरी में कल रात ब्रज रज उत्सव में जमकर बम बम भोले का रस बरसा-हंसराज रघुवंशी के अनकट गाने
मथुरा-
कान्हा की नगरी में कल रात ब्रज रज उत्सव में जमकर बम बम भोले का रस बरसा । कान्हा की नगरी में बम बम भोले की जय जय कार को सुन ऐसा लग रहा था मानो जब ब्रज में भगवान श्री कृष्ण ने महारास रचाया था और उस महारास का आनंद लेने के लिए इंद्रलोक से देवता आए थे ।
संगीत जगत के उभरते हुए कलाकार हंसराज रघुवंशी ने राधा रानी , श्मशान जाना है , भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे, बम बम बबम बबम बम बम लहरी, डमरू को सुन कान्हा जी आए डमरू को सुन राधा जी आई ,ऐसा डमरू बजाया मेरे भोलेनाथ ने कि सारा कैलाश मगन हो गया, कैलाश ने ऐसा समा बांधा कि यू पी सरकार द्वारा पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कराए जा रहे 11 दिवसीय ब्रज रज उत्सव का उद्देश साकार हो गया ।
हंसराज रघुवंशी के अनकट गाने
Report:- Jay