ब्राजील की फर्स्ट डिविजन फुटबॉल टीम को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 72 खिलाड़ियों के अलावा 9 क्रू सदस्य मौजूद थे. दुर्घटना में अभी तक 25 लोगों के मरने की खबर है जबकि 5 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद पूरा खेल जगत सदमे में डूब गया. सभी लोग खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना कर रहे थे. BBC की एक खबर के मुताबिक 5 लोगों को बचाया जा चुका है लेकिन इसके अलावा सभी लोगों की इस भीषण हादसे में मौत हो चुकी है. हालाँकि ब्राजील फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नही आया है.
ये विमान फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर मेडलिन पहुँचने वाला था तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान बोलिविया की चार्टर्ड एयरलाइन लामिया द्वारा संचालित किया जा रहा था. बचाव और राहत दल अपने कार्य में जुटा हुआ है.
इस विमान में दक्षिणी ब्राजील की शेपेकोऐंसे टीम के खिलाड़ी थे जो कि कोपा सुडामेरिकाना कप फाइनल का पहला चरण खेलने के लिए जा रहे थे. बचाव दल का कहना है कि साफ़ दिखाई ना देने के कारण मौके से हेलिकॉप्टर को लौटा दिया गया. पत्रकारों को नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है ताकि बचाव कार्य में सहूलियत हो. एम्बुलेंस मौके पर पहुँच चुकी हैं. लेकिन विमान में मौजूद लोगों में से अधिकांश लोगों के जिन्दा बचे होने की उम्मीद कम है.