यूं तो रक्षा बंंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों से नायाब दोहफे मिलते है लेकिन एक भाई ऐसा भी है जिसने अपनी बहन को रक्षाबधंन पर शैचालय भेट किया है। राजस्थान के नागौर जिले के रोहिणा निवासी प्रेेमरतन ने अपनी बहन को उसके स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा केे लिए शौचालय भेेट किया है। जिला प्रशासन इसे स्वच्छ भारत अभियान में भाइयों की तरफ से एक भागीदारी के रूप में शामिल कर रहा है।
एक भाई ने अपनी बहन को गिफ्ट में दिया शौचालय
- रक्षा बंधन पर एक भाई ने अपनी बहन के लिए उपहार स्वरुप शौचालय बनवाया है।
- नागौर जिले के रोहिणा निवासी प्रेमरतन की बहन संगीता के घर में शौचालय नही था।
- घर में शौचालय न होने की वजह से संगीता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।
- अपनी बहन की इसी पीड़ा को देखकर प्रेमरतन ने ये फैसला कर लिया की इस रखाबंधन वो अपनी बहन को शौचालय गिफ्ट करेगा।
- संकल्प के मुताबिक काम शुरू हुआ और रक्षा बंधन के एक दिन पहले शौचालय बनकर तैयार हो गया।
- भाई से गिफ्ट में शौचायल पाकर संगीता ने अन्य भाइयों से भी अपील की है।
- कि जिन बहनों के घरों में शौचालय नहीं है, उन बहनों के घरों में शौचालय का उपहार रक्षा बंधन के मौके पर दें।
- आपको बताते चले कि देश में आज भी कई घर ऐसे है जहां शौचालय नही है ।
भीख माँगने वालों के लिये इनकी खुद्दारी सबसे अच्छी मिसाल है !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें