बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने लोस एंगेल्स में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (डब्ल्यूपीएफजी) 2017 में एक बार फिर भारत के तिरंगे की शान बढ़ाते हुए गोल्ड अपने नाम किया है.
यूएस में बढ़ाई भारत की शान-
- राजस्थान के रहने वाले बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने यूएस में भारत की शान बढ़ाई है.
- कैलिफ़ोर्निया के लोस एंगेल्स में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (डब्ल्यूपीएफजी) 2017 में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
- इससे पहले 2015 में भी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने इस टूर्नामेंट में एक स्वर्ण मेडल और दो कांस्य पदक जीते थे.
- पुष्पेंद्र सिंह राठौर का परिवार बीकानेर में रहता है.
- बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने 2002 में गोल्फ खेलना शुरू किया था.
- पुष्पेंद्र सिंह राठौर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल प्लेयर भी रहे हैं.
पूर्व सीएम ने दी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को बधाई-
Congratulations to @BSF_India DIG Pushpendra Singh Rathore for winning #Gold medal in #Golf at World Police and Fire Games at #LosAngeles. pic.twitter.com/R8DdGC3C7g
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 29, 2017
- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पेंद्र सिंह राठौर को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.
- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘बीएसएफ इंडिया डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में गोल्फ में गोल्ड जीतने के लिए बधाई.’
यह भी पढ़ें: मे. ध्यानचंद इन खास बातों से बने हॉकी के जादूगर
यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पॉर्टल’ से खिलाड़ियों को मिलेगी दिशा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें