रिलायंस जियो के आने बाद से न सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा का दायरा बढ़ गया है बल्कि हर दूसरे दिन जियो दूसरे-तीसरे दिन कंपनियों को चुनौती दे रहा है, ऐसे में Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने तीन नए ऑफर पेश किए हैं। इस अॉफर के तहत ग्राहक को 333 रुपये में कुल 270GB डेटा मिलेगा।
BSNL ने पेश किए तीन नये अॉफर :
- Jio को आय दिन प्राइवेट कंपनियां तो टक्कर दे ही रही हैं।
- अब Jio को मात देने के लिए BSNL तीन नये अॉफर के साथ मैदान में उतरी है।
- जिसका नाम है – ‘दिल खोल के बोल’ , ‘नहले पर दहला’ और ‘ट्रिपल एस’।
- इसके साथ ही बीएसएनएल अपने पहले से चल रहे 339 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है।
पहला प्लान- दिल खोल के बोल :
- बीएसएनएल के नये प्लान ‘दिल खोल के बोल’ अॉफर के तहत आपको 349 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा।
- इस ऑफर में आप हर दिन 2GB 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
- इस पैक की वैधता 28 दिन के लिए है।
दूसरा प्लान- नहले पर दहला :
- BSNL का दूसरा अॉफर नहले पर दहला है।
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 395 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा।
- जिसमें आपको हर दिन 2GB 3G डेटा मिलेगा।
- साथ ही आपको बता दें कि अपने घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे।
- जबकि 1800 मिनट दूसरे नेटवर्क के लिए पर कॉलिंग के लिए मिलेंगे।
- गौरतलब है कि इस पैक की वैधता 10 हफ्ते अर्थात 70 दिन के लिए है।
तीसरा प्लान- ट्रिपल एस :
- BSNL ने तीसरे प्लान के तहत बाजार में ‘ट्रिपल एस’ नाम का अॉफर लाया है।
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 333 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा।
- जिसमें आपको हर दिन 3GB 3G डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
- इस पैक की वैधता 28 दिन के लिए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें