Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

2019 चुनावः गठबंधन से पहले बसपा ने शुरू की सभी 80 सीटों पर तैयारी

lok sabha in charge

lok sabha in charge

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में मोदी लहर क रोकने के लिए इस बार चिर प्रतिद्वंदी रहे सपा और बसपा एक साथ आ गए हैं। इसी क्रम में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर मंथन होना शुरू हो गया है। इस बीच गठबंधन के बाद भी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने कुछ ऐसा किया है जो सभी को हैरान कर देगा।

मायावती ने बनाये प्रभारी :

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने के बाद भी अभी तक सपा और बसपा के बीच सीटों का बँटवारा नहीं हो सका है। मगर बसपा प्रमुख मायावती ने 2019 को देखते हुए अभी से उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए बसपा ने लगभग सभी सीटों पर अपने लोकसभा प्रभारी बना दिए हैं। ख़ास बात है कि इनमें वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर समाजवादी पार्टी या कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थीं। सूत्रों का कहना है कि प्रभारी बनाए जाने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बनाये रखना है। हालांकि इसे गठबंधन होने पर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

सपा-बसपा में हुआ गठबंधन :

2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए बसपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीएसपी और सपा ने 2019 के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है। हालाँकि दोनों दलों के बीच अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे में लोकसभा चुनाव 2014 का प्रदर्शन मुख्य आधार बनेगा। महागठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की चर्चा है लेकिन अभी किसी भी दल की ओर से स्पष्ट नहीं कहा गया है। इस बीच बीएसपी ने लगभग सभी सीटों पर प्रभारी बना दिए हैं।

Related posts

वीडियो: सिर्फ 10 सेकंड में पूरी बोतल पीने वाली लड़की का वीडियो हो रहा वायरल!

Shashank
8 years ago

टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, रोहित-शिखर टीम में हैं बरकरार!

Vasundhra
8 years ago

जब डिंपल यादव के ‘अटकने’ पर संसद में मुस्कुराए राजीव प्रताप सिंह रूडी

Kumar
9 years ago
Exit mobile version