Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अब उपचुनाव में किसी को नहीं मिलेगा बसपा का समर्थन- मायावती

sp by polls

sp by polls

राज्य सभा चुनावों में हारने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने पहली बार पार्टी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ 2019 में गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया। इस दौरान बैठक में मौजूद बसपा विधायक सुखदेव राजभर ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सपा और बसपा में जमीनी स्तर पर तालमेल बनाने को कहा है। मायावती ने जोनल कोऑर्डिनेटरों समेत सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी। इसमें सपा-बसपा गठबंधन को लेकर औपचारिक ऐलान किया गया। इसके अलावा आगामी उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा ऐलान किया है।

मोदी सरकार पर बोला हमला :

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में दलितों के साथ होने का केवल दिखावा किया है। पीएम नरेंद्र मोदी भले ही मन की बात में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हैं लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब की विचारधारा के बिल्कुल विपरीत है। यही वजह है कि बीते कई समय से बीजेपी-आरएसएस सत्ता से दूर रहे हैं। बसपा विधायक विनय तिवारी ने बताया कि मायावती ने गठबंधन को लेकर जो बात कही थी, आज फिर उसी को दोहराया है। हमें अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लगने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने बिना इजाजत सपा के पदाधिकारियों से मुलाकात करने पर भे पाबंदी लगाई है। उनका कहना है कि बीते दिनों बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के सपा से मुलाकात की झूठी खबरें मीडिया में चल रही थी।

 

ये भी पढ़ें: दिव्यांग ने 8 किमी तक ठेलिया पर ढोया पिता का शव, नहीं बची जान

उपचुनाव में नहीं देगी समर्थन :

राज्यसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बावजूद मिली हार के बाद बसपा ने अब कदम संभाल कर चलना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी बसपा मुखिया मायावती सपा से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं है। मायावती की ओर से जारी प्रेस रिलीज में साफ़ कहा गया है कि बसपा का कैडर अब किसी उपचुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगा। मायावती का कहना है कि आने वाले उपचुनाव में हमारा कैडर बीजेपी को हराने के लिए काम करेगा। जल्द ही यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा पर उपचुनाव होने वाले हैं। माया के बयान से संभव है कि इन दोनों सीट पर सपा को बसपा का सहयोग न मिल सके।

 

ये भी पढ़ें: MLA अनिल सिंह ने किया RSS कार्यकर्ता से बदसलूकी, वीडियो वायरल

Related posts

ArdiAaziznia’s astuteness in the stock markets helps him garner headlines and how.

Desk
3 years ago

फेस्टिवल में हर महिला ज्वैलरी पहन कर सुंदर दिखना चाहती है!

Manisha Verma
8 years ago

Lucknow will see Bollywood and theatre famous artists in ‘Wrong Number’

Shivani Arora
6 years ago
Exit mobile version