[nextpage title=”viral” ]

भारत में पेट्रोल और डीजल के दम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सभी लोग बढ़ते दामों की वजह से बहुत परेशान है। हर रोज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिलता रहता है। भारत हमेशा से ही प्रतिभाओं का देश रहा है जहाँ पर कई तरह की प्रतिभा देखने को मिलती है। अब भारत के ही एक युवक ने एक ऐसी बस का अविष्कार किया है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि गोबर (bus runs) से चलती है। ये बात सुनकर शायद किसी को यकीन नहीं होगा मगर ये सच है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (bus runs) :

  • भारत को हमेशा से ही प्रतिभाओं का देश माना जाता रहा है।
  • यहाँ पर लोग हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए नए तरह के अविष्कार करते ही रहते हैं।
  • अब ऐसे ही एक युवक ने ऐसी बस बनाली है जो पेट्रोल-डीजल से नहीं, गोबर गैस से चलेगी।
  • सुनने में ये शायद बड़ा अजीब लगेगा मगर ये सत्य घटना है।
  • कुछ दिनों पहले ही गोबर गैस से चलने वाली बसों को लोगो के लिए शुरू किया गया है।
  • ये सभी बसें पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुरू की गयीं है।
  • भारत में आधी से ज्यादा आबादी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र करती है।
  • इसे ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल या सीएनजी नहीं गोबर गैस से चलने वाली बस शुरू हुई है।

ये भी पढ़ें, भारत में इस पेड़ से निकल रही ‘बीयर’, लगती है लंबी लाइन!

  • इन बसों के द्वारा कोई भी मात्र 1 रूपये में 17 किमी तक सफ़र का आनंद ले सकता है।
  • ऐसे देखें तो आम बसों की तुलना में ये सभी बसें सफ़र करने के लिए काफी सस्ती और किफायती हैं।
  • इन सभी बसों के लिए इस्तेमाल गोबर गैस बीरभूम जिले की एक कंपनी ने बनाई है।
  • ये गोबर गैस पौधों और जंतुओं के मल से तैयार की जाती है।
  • इस गोबर गैस में मुख्या घटक मीथेन गैस होती है जो रंगहीन होती है।
  • ये गैस ज्वलनशील भी होती है इसी कारण ये ईंधन के रूप में भी इस्तेमाल हो जाती है।

ये भी पढ़ें, खुलासा: मुकेश अंबानी के नौकरों की ‘सैलरी’ सुनकर सभी रह जाएँगे दंग!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें