कार चलाने का शौक तो सभी रखते हैं. युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार मर्सडीज है. जिसे सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि हर बड़े बूढों की भी यह पसंदीदा कार है और इसीलिए हमारे भारत में मर्सडीज को सभी कारों का राजा कहते हैं. वहीँ हर कोई इसे चलाने का सपना देखता है, लेकिन इस कार का दाम इतना ज्यादा होता है कि कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते है. लेकिन अब आपके पास भी मर्सडीज बेंज कार आ सकती है. जी हाँ यहाँ आपको आधे से भी कम दाम में मर्सडीज मिल सकती है.
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
यहाँ मिल सकती हैं मर्सडीज बेंज :
- दिल्ली में 5 हजार की अवैध शराब के साथ पकड़ी गई 80 लाख की मर्सिडीज बेंज की पुलिस नीलामी कराने जा रही है.
- इसके साथ ही आबकारी विभाग पिछले 2 साल में सीज की गईं 450 अन्य कारों की भी नीलामी करेगा।
- इन कारों में टोयोटा कोरोला, होंडा सीआरवी, होंडा सिटी और इनोवा सहित कई अन्य महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं.
- इनमें एक स्विफ्ट डिजायर भी है जो सिर्फ 25 किलोमीटर ही चली हुई है.
- सभी कारों को दूसरे राज्यों से दिल्ली में अवैध शराब लाते हुए पुलिस ने पकड़ा था.
- इसके बाद पुलिस द्वारा इन्हें सीज कर दिया गया था।
- इस प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
- इसके लिए सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी।
- ये संस्था भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय का उपक्रम है जो ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया आयोजित करता है।
- इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद पास के एमएसटीसी कार्यालय में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
- साथ ही 10 हजार रुपए फीस और जीएसटी जमा करने के बाद कोई भी नीलामी में भाग ले सकेगा.
- इसके अलावा नीलामी जीतने के बाद बाकी पैसे जमाकर मर्सडीज को अपना बना सकते हैं।