भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। इसके साथ ही आने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनके लिए भारत में जीत हासिल करना जिंदगी का सबसे सुखद क्षण होगा।
भारत में खेलना बड़ी चुनौती-
- भारत पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘भारत में खेलना बहुत बड़ी चुनौती है।’
- उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल हुई तो फिर 10-20 साल बाद वह इसे अपनी जिंदगी के सबसे सुखद क्षण के रूप में देखेंगे।
- मालूम हो कि 2004-05 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-1 से हराया था।
- इसके बाद से ऑस्ट्रलिया भारतीया सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है।
- टीम इंडिया के लिए स्मिथ ने कहा, ‘भारतीय टीम बढि़या है, टीम में स्पिनर और तेज गेंदबाज है।’
- उन्होंने कहा कि ऐसे में रक्षात्मक बल्लेबाजी की अति आवश्यकता है।
- स्मिथ ने कहा कि हम सीरीज के लिए तैयार है।
- उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने खास रणनीति बना रहे है जो उन्हें सीरीज जीतने में मदद करेगी।
- स्मिथ ने कहा, ‘हमने रणनीति तैयारी कर रहें हैं लेकिन मैं यहां उसका खुलासा नहीं करूंगा।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें