विराट कोहली को पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकेडमी ने सम्मानित किया। इस समारोह में अनुभवी क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला, कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन भी मौजूद रहे। इस मौके पर विराट के भाई विकास और माता सरोज भी मौजूद रहीं।
विराट को किया सम्मानित-
- क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाए जाने और पद्म श्री के लिए चुने गए है।
- इसके बाद पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकेडमी ने विराट कोहली को सम्मानित किया।
- बता दें कि विराट कोहली पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकेडमी के ट्रेनी रहे हैं।
- इस दौरान कोहली के बचपन के कोच राजकुमान शर्मा ने कहा, ‘विराट ने अपने काम के प्रति अनुशासन और नैतिकता के कारण यह सफलता हासिल की।’
- उन्होंने कहा कि तीनों प्रारूपों में विराट ने प्रगति की है जो कि सम्मान की बात है।
- इस मौके पर विराट कोहली ने कहा, ‘मैं 19 साल से राजकुमार सर के साथ हूँ और मेरी जड़ें इस अकादमी से जुड़ी हैं।’
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर विराट-
- हाल ही में कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल की।
- अब कोहली की अगुवाई में ही टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ एक-मात्र टेस्ट खेलना है।
- इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलेगी।
- मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में विराट पहले स्थान पर है।
- विराट को इसमें 120 अंक हासिल हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#captain virat kohli
#cricket academy
#cricket news
#cricket news in hindi
#Delhi
#delhi cricket academy
#india captain
#india cricket captain Virat Kohli
#India Virat Kohli
#padmshree
#Virat
#Virat Kohli
#virat kohli honored
#Virat Kohli India
#Virat Kohli runs
#क्रिकेट अकेडमी
#दिल्ली के क्रिकेट अकेडमी
#दिल्ली क्रिकेट अकेडमी
#विराट की माता सरोज
#विराट के भाई विकास