भारतीय टीम के नवनिर्वाचित कप्तान विराट कोहली अपने वनडे कप्तानी की पारी की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले एकदिवसीय मैच से करने जा रहे है. इस मैच के लिए विराट कोहली को एक दमदार टीम भी मिली है.
चयन के लिए सभी हैं तैयार-
- विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि धोनी एक बुद्धिमान क्रिकेटर हैं.
- आगे कोहली ने कहा कि मैं उनके शब्दों पर इस तरह भरोसा करता हूँ जैसे डीएसआर पर.
- कोहली ने धोनी को चतुर निर्णयकर्ता बताया.
- कप्तानी मिलने के बारे में कोहली ने बताया कि कप्तानी करते हुए मुझे भारतीय क्रिकेट को बढ़ने का मौका मिलेगा.
- आगे उन्होंने कहा कि मैं तैयार हूँ.
- उन्होंने कहा कि मैं कप्तानी के बोझ के बारे में नहीं सोचा रहा हूँ.
- मैच से पहले विराट कोहली ने कहा कि टीम में हर कोई स्वस्थ है.
- आगे उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं.
- कोहली ने कहा कि टीम में कोई भी चोटिल नहीं हैं.
- बता दें कि कप्तान विराट पुणे में होने वाले वनडे से अपनी सीमित ओवरों की कप्तानी की पारी की शुरुआत करेंगे.