पहली बार वनडे की कप्तानी करने वाले कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका इंग्लैंड को दिया. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी विराट ने 105 गेंदों पर 8 चौकों और 5 चक्कों की मदद से अपना 27वां वनडे शतक जड़ा. इसके साथ ही कप्तान विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बतौर कप्तान टॉप पर पहुंचे विराट-
- विराट कोहली ने कप्तानी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- विराट 10 से ज्यादा पारी खेलने वाले कप्तानों में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
- बतौर विराट कोहली का औसत 74.76 का है और वो इस लिस्ट में टॉप पर है.
- कप्तान विराट ने 18 मुकाबलों में 972 रन बनाए हैं.
- इसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.
- विराट के बाद इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिन्होंने बतौर कप्तान 65.92 के औसत से रन बनाए है.
- सूची में तीसरे पायदान पर हैं भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी, जिन्होंने बतौर कप्तान 53.92 का है.
- धोनी के बाद न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन हैं जिन्होंने 50.62 के औसत से रन बनाए है.
- पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 48.16 के औसत से रन बनाए है.