[nextpage title=”news” ]

सोशल मीडिया धीरे-धीरे मनोरंजन का साधन बनता जा रहा है. आधे से ज्यादा लोग सोशल साइट का उपयोग सिर्फ गेम खेलने के लिए ही करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह का ऑनलाइन गेम लोगों की जान भी ले सकता है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर ले कर आए हैं. जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. बता दें कि रूस में करीब 160 लोगों की जान लेने के बाद एक खुनी ऑनलाइन गेम (careful children) भारत में भी पहुंच गया है. अभी हाल में ही इस खूनी इंटरनेट गेम ने मुंबई में एक 14 साल के बच्चे की जान ले ली है…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने क्यों है ये खुनी गेम (careful children):

  • जी हां इस खूनो गेम का नाम  ‘ब्लू व्हेल’ गेम है.
  • जो रूस में करीब 160 लोगों की जान लेने के बाद अब भारत में भी पहुंच गया है.
  • बता दें कि इस गेम की शुरुवात सबसे पहले 2013 में रूस में हुई थी.
  • जहाँ रूस के सिदोरोव नाम के एक शख्स ने इस खुनी गेम को बनाया था.
  • जिसके बाद ये ऐसा पॉपुलर हुआ कि ये गेम ‘VKontakte’ नाम की यूरोपियन सोशल साइट के जरिए खेला जाने लगा.
  • बता दें कि इसके बाद 16 बच्चों की इस गेम को खेलने से मौत हो गई.
  • वहीँ सिदोरोव पर आरोप भी है कि उसने ख़ुद 16 बच्चों को इस गेम के जरिए आत्महत्या करने पर मजबूर किया है.

भारत में आ चूका है ये खुनी गेम:

  • बता दें कि यह गेम अमेरिका, इंग्लैंड, सऊदी अरब के बाद भारत तक पहुंच चुका है.
  • जहाँ इस खुनी गेम ‘ब्लू वेल’ ने 14 साल के मासूम की जान ले ली है.
  • खबरों के मुताबिक अंधेरी ईस्ट में रहने वाले इस बच्चे ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा ली थी.
  • बता दें कि ये मासूम बच्चा इसी खुनी ऑनलाइन गेम का शिकार बताया जा रहा है.
  • वहीँ रूसे में तो इस गेम से अब तक 130 लोगों की जान जा चुकी है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

सोशल साइट्स पर आ रहा इंविटेशन:

  • बता दें कि ये गेम सोशल मीडिया ग्रुप पर ऑनलाइन खेला जा रहा है.
  • जी हां अगर कोई इस गेम (careful children) को खेलता है, तो उसे 50 दिन तक अजीबोगरीब टास्क दिए जाते हैं.
  • फेसबुकइंस्टाग्रामट्विटरव्हाट्सएप जैसे साइट्स पर इंविटेशन के जरिए लोग इस गेम में शामिल होते हैं.
  • वहीँ इन टास्क में खेलने वाले को अखीरी टास्क आत्महत्या का दिया जाता है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कोई इस गेम से निकलने की कोशिश करता है.
  • तो इस गेम को चलाने वाले उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हैं.

ये भी पढ़ें, हथेली पर बन रहे ‘अर्ध चन्द्रमा’ का ये राज नहीं जानते होंगे आप!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें