पीबीएल नीलामी में स्पेन की बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन सबसे महंगी बिकीं है, साइना और सिंधु के लिए कम बोली लगी और उन्हें अधिक कीमत नहीं मिली.

स्पेन की मारिन के लिए लगी सबसे बड़ी बोली-

  • स्पेन की ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के लिए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में  बड़ी बोली लगी.
  • हैदराबाद हंटर्स ने दो बार की विश्व चैम्पियन मारिन को 61 लाख 50 हजार रूपये में खरीदा है.
  • रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे महंगे बिके.
  • उनके लिए अवध वारियर्स ने 51 लाख रूपये की बोली लगाई.
  • सिंधु हालांकि दुर्भाग्यशाली रहीं और रियो खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के आइकॉनिक खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ होने के बावजूद 39 लाख रुपये ही पा सकीं.
  • लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल अधिक कीमत नहीं मिली.

लीग का आयोजन एक जनवरी से-

  • लीग का आयोजन एक से 14 जनवरी 2017 तक किया जाएगा.
  • प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे जिसमें दो पुरूष एकल, एक महिला एकल, एक पुरूष युगल और एक मिश्रित युगल मैच होगा.
  • मैच तीन गेम के होंगे और प्रत्येक गेम में 11 अंक होंगे.
  • लीग के विजेता को तीन करोड़ रूपये जबकि उप विजेता को डेढ़ करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी.
  • सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 75-75 लाख रूपये मिलेंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें