रियो ओलंपिक 2016 के वुमन्स बैडमिंटन के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन ने खुलासा किया है कि रियो में गोल्ड जीतने के बाद उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला, जबकि उनसे हारने वाली सिंधु पर भारत में इनामों की बारिश हो गई थी.
गोल्ड जीतकर भी सिंधु से गरीब रहीं मारिन-
- मारिन को गोल्ड मैडल जीतने के बाद केवल 9400 यूरो यानि करीब 68 लाख रुपए ही मिले.
- उन्होंने बताया कि उन्हें केवल सरकार से इनाम मिला.
- दूसरी ओर सिंधु के सिल्वर जीतने पर इनामों की बारिश हो गई थी.
- सिंधु को नकद इनाम के अलावा लग्जरी कार, ज़मीन और कई एंडोर्समेंट ऑफर मिले.
- इतना ही नहीं सिंधु के कोच पी. गोपीचंद को भी बहुत कुछ इनाम में मिला.
- इस बारे में मारिन के कोच रिवाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई इनाम नहीं मिला.
मारिन बोलीं- ‘काश मैं इंडियन होती’-
- मारिन ने कहा, ‘स्पेन में चीजें बिल्कुल अलग हैं.’
- उन्होंने कहा कि मुझे कोई कार, मकान और जमीन नहीं मिली, लेकिन फिर भी जो मिला मै उससे संतुष्ट हूं.
- मारिन ने मान कि उन्हें अपने देश से ज्यादा भारत में अटेंशन मिल रहा है.
- उन्होंने बताया, ‘यहां आकर मुझे ढ़ेर सारे फैंस मिले.’
- मारिन ने मुस्कुराते हुए कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है की मुझे भी इंडियन होना चाहिए था.