भारत की जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा है कि उनका ध्यान पूरी तरह से जिमनास्टिक को बेहतर करने पर है, कारें तो आती-जाती रहेंगी. मालूम हो कि दीपा करमाकर ने सचिन तेंदुलकर द्वारा गिफ्ट की गई बीएमडब्ल्यू कार लौटा दी है. यह कार सचिन ने उन्हें रियो-ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए दी थी.
अच्छे प्रदर्शन के लिए दीपा कर रही जोर-शोर से मेहनत-
- दीपा ने कहा कि वो अच्छे प्रदर्शन के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रही हैं.
- उनकी निगाहें साल 2017 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और 2020 में होने वाले ओलंपिक पर टिकी हैं.
- उनका पूरा ध्यान बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए मैडल जीतना है.
- दीपा ने बताया कि अगरतला में बीएमडब्ल्यू का कोई सर्विस सेंटर नहीं है.
- इसके अलावा वहाँ की सड़कों पर गाड़ी चलाने में उन्हें काफ़ी दिक्कत हो रही थी.
- आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर है, कारें तो आती जाती रहेंगी.’
- दीपा के लिए यह समय ट्रेनिंग के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.
- दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने बताया कि उन्होंने अपने टारगेट सेट किये हैं.
- उन्होंने कहा, ‘एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखकर हम प्रैक्टिस कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें: दीपा करमाकर ने लौटाई सचिन तेंदुलकर की बीएमडब्ल्यू कार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें