देश की केंद्र सरकार ने अपने बजट में की गयी सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा को लांच करने की तैयारी कर ली है। इस स्कीम के तहत जनधन अकाउंट और आधार के जरिये कैशलेस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा।
पूरी योजना:
- केंद्र सरकार ने अपने बजट की सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस की घोषणा को पूरा करने की तैयारी कर ली है।
- इस योजना में जनधन अकाउंट और आधार के जरिये ही कैशलेस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा।
- इसके तहत इस स्कीम में 1 लाख तक का कवर भी मिलेगा।
- इस योजना के तहत बीपीएल केटेगरी के लोगों का कैशलेस इलाज किया जायेगा।
- कैशलेस इंश्योरेंस का लाभ जनधन अकाउंट होल्डर्स के आधार से अकाउंट लिंक कर के होगा।
- केंद्र सरकार ने 2016-17 बजट में सभी लोगों को सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ दिलाने के लिए 1 लाख रूपए तक के कवर वाली ये स्कीम लाने की घोषणा की थी।
- इस योजना में सस्ते प्रीमियम पर कवर की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 30 हजार का अतिरिक्त कवर भी मिलेगा।
- यह सुविधा मई-जून के माह में लांच हो सकती है।
- इस सुविधा के बाद से ही जिस व्यक्ति का इंश्योरेंस हुआ है, वह अस्पताल में सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर अपना कैशलेस इलाज करा सकेगा।
- हालाँकि, अभी यह सुविधा सिर्फ बीपीएल केटेगरी के लोगों के लिए ही शुरू की गयी है।
- इस योजना के लिए प्रस्तावित प्रीमियम भी कम होगा, इसका सालाना प्रीमियम 500 से 800 रुपये सालाना रखा गया है।
- प्रीमियम एक बार ही में जमा करना होगा।
- हर महीने का औसत प्रीमियम निकालने पर 50-60 रुपये प्रतिमाह का प्रीमियम पड़ेगा, जिसे दे पाना सभी के बस का होगा।