इंग्लैंड में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कल साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अहम मैच में साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में दिखी और एक बार फिर चोक कर गई. चोकर के ठप्पे से साउथ अफ्रीका की टीम उबर नहीं पा रही है. ICC के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम केवल श्रीलंका के खिलाफ ही जीत दर्ज कर सकी.

आज होगा सेमीफाइनल की चौथी टीम का फैसला:

  • वहीँ भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाक को करारी मात देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया.
  • लेकिन अगले मैच में श्रीलंका के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
  • श्रीलंका ने 321 रनों के स्कोर का पीछा कर लिया.
  • भारत ने हालाँकि अंतिम लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
  • पाक और श्रीलंका के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले के विजेता के रूप में चौथी टीम सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी.

भारत-बांग्लादेश के बीच होगा सेमीफाइनल:

  • भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से होना है.
  • बांग्लादेश ने अबतक इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है.
  • पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार किया है.
  • बांग्लादेश की टीम कमजोर टीम नहीं रह गई है जो बड़ी टीमों के खिलाफ आसानी से आत्म-समर्पण कर दे.
  • बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर बाहर कर दिया.
  • इसके अलावा बारिश के कारण रद्द हुए मैच के एक अंक सहित 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.

भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी लगातार दूसरी बार जीतने का मौका है. 2013 में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. अब विराट की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में अपने पड़ोसी को हराकर फाइनल में पहुँच सकती है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें