भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला (champions trophy final) कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों बुलंद हौसले के साथ फाइनल में उतरने के लिए तैयार हैं. दोनों देशों के करोड़ों लोग इस मैच के गवाह बनेंगे। वहीँ दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों की नजर भी इस सुपर सन्डे को होने वाले मुकाबले पर हैं. भारत चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है.
भारत दिग्गज क्रिकेटरों ने इस मैच से पहले कहा है कि भारत की जीत निश्चित है. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग ने भारत का पलड़ा भारी बताया है. इस मुकाबले को लेकर देश में अलग ही माहौल है. हर कोई आज भारतीय टीम को पाकिस्तान को पटखनी देते हुए देखना चाहता है. कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है. रविवार होने के कारण लोग घरों में बैठकर इस मैच के पल-पल का मजा लेने के लिए उत्साहित हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज:
- इंग्लैंड में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज खेला जायेगा.
- भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच गंवाया था.
- वहीँ पाक को लीग मैच मैच में भारत के हाथों शर्मसार होना पड़ा था.
- पूरे क्रिकेट जगत की नजरें आज होने वाले फाइनल मैच पर हैं.
- दोनों देशों के बीच तनाव के बीच खेले जा रहे मैच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
- दोनों देशों के समर्थक अपनी-अपनी टीम के दावे को मजबूत बना रहे हैं.
- लेकिन दबाव में बेहतर खेल दिखाने वाली टीम ही विजेता बनेगी.