चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाक को भारत ने आसानी से शिकस्त दे दी. वहीँ दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते भारत ने 321 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. समर्थकों को यकीन था कि भारतीय गेंदबाज श्रीलंका को इस लक्ष्य को हासिल करने से रोक लेंगे. लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को 7 विकेट से जीत लिया.
इस जीत के साथ श्रीलंका के भी दो मैच के बाद 2 पॉइंट हो गए हैं. लेकिन इस हार के लिए भारतीय फील्डिंग भी कम जिम्मेदार नहीं कही जा सकती. कई कैच छूटे और नाजुक मौकों पर ख़राब फील्डिंग ने श्रीलंका का काम आसान कर दिया. डायरेक्ट थ्रो मिस होने से रन आउट करने के मौके भी भारत ने गँवा दिए.
ग्रुप ऑफ़ डेथ में तब्दील हुआ ‘B’ ग्रुप:
- ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका के साथ पाकिस्तान है.
- सभी ने 2 मैच खेले हैं और इन सभी के खाते में 2 अंक हैं.
- भारत का रन रेट इन सभी से बेहतर है और ग्रुप में टॉप पर है.
- वहीँ पाकिस्तान की हालात थोड़ी कमजोर है.
- रन रेट के मामले में पाक चौथे स्थान पर है और ग्रुप में भी.
- इस लिहाज से पाकिस्तान को थोड़ी मुश्किल होती दिखाई दे रही है.
- इस ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
- अर्थात, आखिरी मुकाबले के बाद ही इस ग्रुप के अंतिम दो टीमों का फैसला हो सकेगा.
बारिश पर होगी नजर:
- बारिश होने की संभावना लगभग सभी मैच में बनी हुई है.
- ऐसे में कोई भी टीम अंक बाँटने की स्थिति में नहीं होगी.
- अंक बाँटने की स्थिति में रन रेट महत्वपूर्ण हो जायेगा.
- सभी समीकरणों को देखते हुए इस ग्रुप के मैच को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
- ऐसे में टीमों के पास मैच में रन रेट को बेहतर करने अतिरिक्त दबाव भी होगा.
- हालाँकि पिच अभी तक बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त दिखाई दी है.
- लेकिन बारिश उस टीम किसी भी टीम को बाहर करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
- भारत मैच हारने की स्थिति में ही मुश्किल में पड़ सकता है.