चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) 2017 का महामुकाबला 18 जून को खेला जाने वाला है. सुपर संडे के इस मुकाबले में एशिया के दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए भिड़ेंगे। भारत वर्तमान चैंपियन है और लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतने से महज एक कदम दूर है. वहीँ पाकिस्तान ने भी इस मुकाबले में भारत से हारने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
सट्टा बाजार में भी भारत आगे:
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के पहले सट्टा बाजार भी गर्म है.
- भारत को सटोरियों ने 1 रूपये में 48 पैसे का भाव दिया है.
- वहीँ पाक को 1 रूपये में 58 पैसे का भाव दिया है.
- जिसका भाव काम होता है उसका दावा उतना ही मजबूत होता है.
- इस मैच को लेकर दोनों देशों के अतिरिक्त दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें जमीं हैं.
- वही आमिर सोहेल के फिक्सिंग के इशारों के बाद पाक पर अतिरिक्त दबाव होगा।
- सोहेल ने पाक के फाइनल में पहुँचने पर हैरानी जताई थी.
- इस मुकाबले (champions trophy) को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
- वहीँ भारत ने कहा है कि वो फाइनल में पाक को कमतर नहीं आंकेगा.
- दोनों देशों के बीच 10 साल के बाद ICC किसी ICC ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
- इसके पहले टी20 2007 के फाइनल में भारत ने पाक को हराकर कप पर कब्ज़ा किया था.