लाखों करोड़ो आस्थावान भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ के धाम आज सुबह खोल दिये गये हैंं। केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद दुनिया भर में रहने वाले बाबा के भक्तोंं ने चारधाम यात्रा करने की तैयारियां श्ुारू कर दी है।
जैसा कि आपको मालूम है बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पूरी दुनिया से भक्तों का आना जाना लगा रहता है। आस्था के इस सबसे बड़े केन्द्र को अब 6 महीनें की लम्बी अवधि के बाद आज खोल दिया गया है। इससे पहले, 8 मई को अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली गंगोत्रीधाम के लिए रवाना हुई।
गौरतलब है कि केदारनाथ के कपाट के साथ साथ, गंगोत्री, यमुनोत्री को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है। इस मौके पर लाखों करोड़ो भक्तों के आने की पूरी उम्मीीद है। अगर आप भी बाबा केदारनाथ का दर्शन करने का प्लान बना रहेंं हैंं तो उठाइये अपना बैग और चले आइये बाबा के द्वार पर ।