बंगलौर में बुधवार को एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया गया, जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। इस स्मार्टफोन को नमोटेल नाम की एक कंपनी ने बनाया है और इस स्मार्टफोन का नाम रखा है नमोटेल अच्छे दिन। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 99 रूपये है। कंपनी के प्रमोटर माधव रेड्डी का दावा है कि नमोटेल दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
जानिए क्या है खास
- नमोटेल स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
- यह 3जी स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
- इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है।
- इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- इस स्मार्टफोन की बुकिंग 17 से 25 मई के बीच होगी।
कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 2999 से घटाकर 99 रूपये की गई है। यह स्मार्टफोन मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सा है। नमोटेल केवल आधार कार्ड रखने धारकों को ही दिया जाएगा। फिलहाल कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें