भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने मैदान में उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड से पुजारा ने सचिन और द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है.
3000 टेस्ट रन किये पूरे-
- चेतेश्वर पुजारा ने आज भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे किये.
- पुजारा ने अपनी 37वीं पारी में अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे किया है.
- उन्होंने आज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की.
- सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अपनी 67वीं पारी में ये कारनामा किया था.
- इस लिस्ट में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग है.
- उन्होंने अपनी 55वीं पारी में अपने 3000 रन पूरे किये थे.
- उसके बाद पूर्व कप्तान अज़हरूद्दीन का नंबर आता है.
- उन्होंने 3000 टेस्ट रन अपनी 64 पारियों में पूरे किये थे.
- तीसरे नंबर पर है पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर.
- उन्हें 66 परियों में ये आंकड़ा छुआ था.
- मौजूदा टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने 66 पारियों में 3000 रन अपने नाम किये थे.
यह भी पढ़ें: जयंत यादव ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, रखी एक अनोखी मांग
यह भी पढ़ें: सीरीज़ जीती, फिर भी नहीं मिली वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें