भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में नीलामी से दूर थे. उन्होंने एक बार फिर काउंटी क्रिकेट की तरफ रुख कर लिया है. मंगलवार को यॉर्कशायर ने ट्वीट कर पुजारा का स्वागत किया है. वह लीड्स ब्रैडफोर्ड एमसीसीयू के खिलाफ 7 अप्रैल से शुरू होने वाले मैच में खेल सकते हैं. पुजारा अफ़्रीकी दौरे पर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे. पुजारा के साथ जो रूट भी यार्कशायर की टीम के सदस्य हैं जिन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था जबकि SRH की टीम के सदस्य केन विलियम्सन भी इस टीम का हिस्सा हैं. पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दे रहे हैं और इसी लिए काउंटी क्रिकेट की तरफ उन्होंने रुख किया है. हालाँकि उनकी बल्लेबाजी की धार दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर नहीं दिखाई दी थी.

आईपीएल में जमकर लुटाया फ्रेंचाईजी टीमों ने पैसा

आईपीएल सीजन 11 के लिए ऑक्शन शुरू हुआ तो सबसे बड़ा जैकपॉट इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के हाथ लगा जब राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में उन्हें खरीद लिया. बेन को इंग्लैंड ने एशेज की टीम में शामिल नहीं किया था और ECC के साथ विवादों के बाद वो अभी नेशनल टीम से बाहर हैं. वहीँ कई भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली है.

आईपीएल पहले दौर में विदेशियों का जलवा

अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टोक्स, मिशेल स्टार्क 9 करोड़ 40 लाख में बिके जबकि राजस्थान रॉयल्स में गए रहाणे 4 करोड़ रुपए में बिके. राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को खरीदा, 4 करोड़ रुपए में अजिंक्य रहाणे को खरीदा. मुम्बई इंडियंस ने पोलार्ड को 5.40 करोड़ में खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को खरीदा. 7.60 करोड़ रुपए में अश्विन को खरीदा. हैदराबाद की टीम ने शिखर धवन को 5.20 करोड़ में खरीदा. कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को खरीदा. 9.40 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क को खरीद. राजस्थान ने बेन स्टोक्स को खरीदा. 12.50 करोड़ रुपए में बेन स्टोक्स को खरीदा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें