भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में नीलामी से दूर थे. उन्होंने एक बार फिर काउंटी क्रिकेट की तरफ रुख कर लिया है. मंगलवार को यॉर्कशायर ने ट्वीट कर पुजारा का स्वागत किया है. वह लीड्स ब्रैडफोर्ड एमसीसीयू के खिलाफ 7 अप्रैल से शुरू होने वाले मैच में खेल सकते हैं. पुजारा अफ़्रीकी दौरे पर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे. पुजारा के साथ जो रूट भी यार्कशायर की टीम के सदस्य हैं जिन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था जबकि SRH की टीम के सदस्य केन विलियम्सन भी इस टीम का हिस्सा हैं. पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दे रहे हैं और इसी लिए काउंटी क्रिकेट की तरफ उन्होंने रुख किया है. हालाँकि उनकी बल्लेबाजी की धार दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर नहीं दिखाई दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें