चीन ओपन के दूसरे दौर के मुक़ाबले में जीत कर ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु और पुरुष एकल खिलाड़ी जयराम क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन एचएस प्रणॉय दूसरे दौर में हार गए.
सिंधु का सामना होगा बिंगजियाओ से-
- पीवी सिंधू और अजय जयराम चाइना सुपर सीरिज बैडमिंटन प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
- दोनों ने दूसरे दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर तीन गेम से रोमांचक जीत दर्ज की है.
- सिंधु ने दूसरे दौर में अमेरिका की बेईवान झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से मात दी.
- क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का सामना चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ से होगा.
- वहीं पुरुष एकल वर्ग में अजय जयराम ने हांक-कोंग के वेइ नान को 20-22, 21-19, 21-12 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
- क्वार्टर फाइनल में जयराम का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से होगा.
- एक अन्य भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय चीन के बिन कियाओ की चुनौती का सामना नहीं कर सके.
- और मैच को वो 52 मिनट में 17-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए.
- इससे पहले सायना नेहवाल को इस टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था.
- सायना को पोर्नटिप ने पहले दौरे में मात दी थी.
यह भी पढ़ें: प्रो-कुश्ती लीग से पहले मारवा अमरी ने दी साक्षी मलिक को चुनौती
यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली शानदार, किया एक और कीर्तिमान अपने नाम