[nextpage title=”news” ]

पिछले कुछ महीनों से सिक्किम में भारत और चीन के बीच बढ़ता तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन अपनी गीदड़ धमकियों और भारत को घेरने की साजिस में लगा हुआ है. ऐसे में भारत पकिस्तान से ज्यादा चीन को लेकर सतर्क है और चीन की बर्बादी के लिए भारत ने काम भी चालू कर दिया है. जी हां चीन (china scared india) इस वक्त भारत को लेकर घबराया हुआ है. बता दें, भारत के 40 सैनिक और एक बुलडोजर उसके इलाके में मौजूद है और भारतीय जवानों ने वहां तंबू गाड़ दिए हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

क्या कहा चीन ने (china scared india):

  • बता दें कि चीन ने डोकलाम विवाद पर 15 पेज और 2500 शब्दों का बयान जारी किया है.
  • जिसमे चीन ने कहा है, 16 जून 2017 को उसने डोंगलांग इलाके में सड़क बनाना शुरू की थी.
  • अब चीन का आरोप है, जून में 400 जवान उसके इलाके में रोड कंस्ट्रक्शन रोकने के लिए घुस आए थे.
  • कहा कि 70 से ज्यादा भारतीय सैनिक हथियार और दो बुलडोजर लेकर वहां आ गए थे.
  • चीन ने कहा, ”भारतीय सैनिक  हमारे बॉर्डर में 100 मीटर अंदर तक घुस आए हैं और रोड कंस्ट्रक्शन में खलल पैदा किया”.
  • ” साथ भारत के सैनिक 180 मीटर अंदर तक आ गए हैं और उन्होंने यहां तीन टेंट भी लगा दिए हैं”.
  • अगले पेज पर पढ़ें भारत से क्यों घबरा रहा चीन…

भारत से बुरी तरह डरा चीन:

  • बता दें कि चीन (china scared india) ने अपने बयान में कहा, “ भारत कई सालों से भारत डोकलाम के अपने हिस्से और दूसरे करीबी इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है”.
  • कहा की, ” भारत ने यहां उसने मिलिट्री इन्सटॉलेशन्स भी बनाए हैं”.
  • भारत से घबराए चीन का दावा है कि भारत इस इलाके की बॉर्डर से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है.
  • वहीँ चीन सबसे ज्यादा सिक्किम के इलाके में भारत की हरकतों से डरा हुआ है.
  • बता दें कि चीन को भारत से सिक्किम इलाके में सिक्युरिटी के लिए बड़ा खतरा पैदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें, ATM से पैसे निकालने के लिए पिन का यूज खत्म, ऐसे निकलेंगे पैसे!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें