इंग्लैंड के खेल के बाद भारत की शुरुआत धमाकेदार रही है. भले ही खेल के शुरुवाती ओवेरों में ही गौतम गंभीर के रूप में भारत को पहले झटका लग गया हो, पर चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय अंग्रेजी टीम के सामने ढाल की तरह बन कर खड़ा हो गया है. इन दोनों की पार्टनरशिप से भारत मज़बूत स्थिति में है इसके साथ ही इस जोड़ी ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है.
पिछले 10 साल में भारत की सबसे सफल जोड़ी-
- चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय दोनों बल्लेबाज़ पिछले 10 साल में भारत की सबसे सफल जोड़ी भी बन गई है.
- पुजारा और विजय ने एक साथ 32 पारियां खेली हैं.
- जिसमें इन दोनों ने मिलकर 64.35 के औसत से 2000 से ज्यादा रन जोड़े हैं.
- इन दोनों के बाद में विराट कोहली और रहाणे दूसरी सबसे सफल जोड़ी है.
- कोहली और रहाणे ने मिलकर 25 पारियों में 1579 रन 63.16 के औसत से जोड़े हैं.
- तीसरे नंबर पर कप्तान धोनी और लक्ष्मण की जोड़ी है.
- इस जोड़ी ने मिलकर 25 पारियों में 55.18 के औसत से 1214 रन जोड़े हैं.
- चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है.
- दोनों ने मिलकर 28 पारियों में 55.03 के औसत से 1846 रन जोड़े.
- औसत के मामले में पांचवे नंबर पर रहने वाली जोड़ी रही द्रविड़ और गंभीर की.
- इस जोड़ी ने मिलकर 39 पारियों में 2065 रन बनाए जिसमें 54.34 का औसत रहा.
यह भी पढ़ें: उमेश यादव ने कैच लपककर उछाली गेंद, टीम इंडिया हो गई थी सन्न
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें