उत्तर प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर अभी भी जारी है, वहीँ इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया तलब:
- यूपी में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर अभी भी जारी है।
- स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर समस्या पर सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर रहा है।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है।
- सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को तलब किया है।
बुधवार को बुलाई है बैठक:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।
- इसके अंतर्गत बुधवार को सीएम ने इस मामले में बैठक बुलाई है।
- बैठक शाम 4 बजे से आयोजित होगी।
- डेंगू और चिकनगुनिया के चलते प्रदेश में होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है।
- वहीँ इससे निपटने के लिए किये गए सभी सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
100 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत:
- उत्तर प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया के कहर से लाखों लोग प्रभवित हैं।
- वहीँ इससे करीब अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।
- जिसके चलते सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।