भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम पूरी दुनिया को दिखा दे कि वह क्या-क्या कर सकती है। हॉकी इंडिया लीग के बाद कलिंगा लांसर्स के कप्तान और जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर मौरित्ज फुएत्र्से ने कहा था कि जल्द ही टीम इंडिया दुनिया की शीर्ष तीन टीमों में शामिल होगी।
शीर्ष टीमों की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम-
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि तीन-चार साल पहले भारत को गंभीर प्रतिद्वंदी नहीं मानते थे।
- कोच रोलेंट ओल्टमेंस के अनुसार अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम शीर्ष टीमों में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है।
- बता दें कि अप्रैल में भारतीय टीम को सुल्तान अजलन शाह कप खेलना है।
- इसके बाद जून में विश्व लीग का सेमीफाइनल होगा।
- सिंतबर में पुरुष एशिया कप होगा।
- इसके बाद साल के अंत यानि दिसंबर में विश्व लीग का फाइनल होगा।
- कोच ओल्टमेंस ने बताया कि अब उनका ध्यान अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करना है।
- उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप और 2020 टोक्यो ओलंपिक पर है।’
यह भी पढ़ें: वीडियो: रांची टेस्ट के पहले दिन लिए गए ये कैच किसी अजूबे से कम नहीं!
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने पूरे किये अपने टेस्ट करियर के पांच हजार रन पूरे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें