एक पागल वैज्ञानिक कहे जाने वाले ‘कोलिन फ़ोर्ज’ ने एक के बाद एक चौंका देने वाली इंवेसन्शन्स से लोगों को अपना कायल बन दिया है। युवा आज उनके हर वीडियो को देखते हैं और शेयर करते हैं, वो उनसे सीखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कोलिन का अगला प्रोजेक्ट क्या है। ऐसा ही एक प्रयास था ‘उड़ने वाली साइकिल ‘ बनाने का, कोलिन ने कुछ प्रोपेल्लर्स और मोटर्स की सहायता से एक ऐसी साइकिल बना दी जो उड़ सकती है। इस वीडियो को भारी संख्या में युवा फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और आज कोलिन एक ‘इंटरनेट हीरो’ के तौर पर उभर कर सामने आये हैं। आप भी देखें:

इससे पहले वो ‘थर्माइट ब्लास्टिंग कैनन’ बना कर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। प्रोफेशनल ट्रेनिंग आदि लेने के बाद भी आप ऐसे कार्य करने से पहले सौ बार सोचेंगे जो कोलिन हँसते गाते कर गुजरते हैं। उनके कई वीडियो सुर्ख़ियों में रह चुके हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वालों के लिए कोलिन किसी महागुरु से कम नहीं हैं पर हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि इनके द्वारा किये जाने वाला कोई भी कार्य घर पर दोहराने से पहले एक बार गम्भीरता से विचार जरूर करें। आप उनके अन्य वीडियोस विभिन्न वेबसाइटस और यू-ट्यूब के जरिये देख सकते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें