प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का फैसला:

आपको बता दें कि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज ने महिला ओर पुरुष के टॉयलेट में जाने को लेकर हैरान करने वाला फैसला लिया है.

college approves unisex gender
college approves unisex gender

DEMO PICTURES

कॉलेज इस फैसले के अनुसार अब महिला और पुरुष छात्र एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे. समरविले कॉलेज में वोटिंग के आधार पर लिया गया ये फैसला पूरी दुनिया भर में सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

college approves unisex gender 12
college approves unisex gender 12

आपको बता दें कि भले ही ये फैसला पूरी दुनिया भर को चौंका रहा है, लेकिन इसके बावजूद काफी छात्र-छात्राओं ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.

PHOTOS: लड़कियों के फोटो में है कुछ ऐसा, जूम करने पर हिल जायेगा दिमाग

वहीँ बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने कॉलेज के इस फैसले पर नारजगी ओर चिंता जताई है. उनका मानना है कि इस फैसले से समाज में यौन हिंसा जैसी घटनाएँ ओर ज्यादा बढेंगी.

college approves unisex gender 13
college approves unisex gender 13

बता दें कि कॉलेज के इस फैसले के बाद अब सभी टॉयलेट से मेल या फीमेल के साइन हटा दिए जाएंगे ओर इसकी जगह पर gender neutral toilets  लिख दिया जायगा.

college approves unisex gender 15
college approves unisex gender 15

आपको बता दें कि इन टॉयलेट को आम मत समझिये. इनकी खास बात ये है कि इन्हें LGBT कम्यूनिटी के लोग भी सहजता से इस्तेमाल किया जायेगा. कॉलेज के एक एलजीबीटी मामलों से जुड़े ऑफिसर ने इस फैसले का प्रस्ताव रखा था.

उन्होंने कहा कि. “ये सिर्फ बोर्ड हटाना नहीं है, बल्कि जेंडर के आधार पर अलग-अलग किए गए स्पेस को एक करना है”.

PHOTOS: एक सीन के लिए देखी 100 से ज्यादा एडल्ट फिल्में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें