महिला ओर पुरुष के बीच के कुछ फासले ऐसे होते हैं, जो हमेशा बरकरार रखे जाते हैं, लेकिन यहाँ एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज ने ऐसा फैसला लिया है. जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है, इस फैसले को सुनते ही हर कोई बस सोचने पर मजबूर हो गया है. इस कॉलेज के फैसले के मुताबिक अब महिला और पुरुष छात्र एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे. कॉलेज में लोगों की वोटिंग के आधार पर ये फैसला लिया गया है. वहीँ हैरानी की बात तो ये है कि 80 फीसदी लोगों ने महिला पुरुष के एक ही टॉयलेट में जाने को लेकर मतदान किया. गौरतलब ये है कि यहाँ 4 हजार छात्र-छात्राएं यहां पढ़ते हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का फैसला:
आपको बता दें कि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज ने महिला ओर पुरुष के टॉयलेट में जाने को लेकर हैरान करने वाला फैसला लिया है.
DEMO PICTURES
कॉलेज इस फैसले के अनुसार अब महिला और पुरुष छात्र एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे. समरविले कॉलेज में वोटिंग के आधार पर लिया गया ये फैसला पूरी दुनिया भर में सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है.
आपको बता दें कि भले ही ये फैसला पूरी दुनिया भर को चौंका रहा है, लेकिन इसके बावजूद काफी छात्र-छात्राओं ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
PHOTOS: लड़कियों के फोटो में है कुछ ऐसा, जूम करने पर हिल जायेगा दिमाग
वहीँ बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने कॉलेज के इस फैसले पर नारजगी ओर चिंता जताई है. उनका मानना है कि इस फैसले से समाज में यौन हिंसा जैसी घटनाएँ ओर ज्यादा बढेंगी.
बता दें कि कॉलेज के इस फैसले के बाद अब सभी टॉयलेट से मेल या फीमेल के साइन हटा दिए जाएंगे ओर इसकी जगह पर gender neutral toilets लिख दिया जायगा.
आपको बता दें कि इन टॉयलेट को आम मत समझिये. इनकी खास बात ये है कि इन्हें LGBT कम्यूनिटी के लोग भी सहजता से इस्तेमाल किया जायेगा. कॉलेज के एक एलजीबीटी मामलों से जुड़े ऑफिसर ने इस फैसले का प्रस्ताव रखा था.
उन्होंने कहा कि. “ये सिर्फ बोर्ड हटाना नहीं है, बल्कि जेंडर के आधार पर अलग-अलग किए गए स्पेस को एक करना है”.